क्रिस्टिआनो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) दुनिया के जाने माने फुटबॉल खलाड़ी है। रोनाल्डो पुर्तगाल के नागरिक है और पुर्तगाल की और से ही राष्ट्रिय स्तर पर फुटबॉल खेलते है । रोनाल्डो इस लिए भी सुर्खियों में रहते है क्योकि ये दुनिया के सबसे हाईएस्ट पेड फुटबॉल खिलाडी है इनके बाद पैसे कमाने के मामले में अर्जेंटीना के मेस्सी है । इससे आगे हम रोनाल्डो के जीवन से जुडी कुछ बातें जानेंगे ।
क्रिस्टिआनो रोनाल्डो (जीवन की शुरुआत) (Cristiano Ronaldo Bio in Hindi)
क्रिस्टिआनो रोनाल्डो (ronaldo) का जन्म 5 फरवरी 1985 में पुर्तगाल के Funchal City में हुआ था । इनका पूरा नाम Cristiano Ronaldo dos Santos Aveiroहै। इनके पिता का नाम Jose Dinis Aveiro और माता का नाम Maria Dolores dos Santos Aveiro है ,रोनाल्डो का पढाई में मन नहीं लगता था और शुरू से ही उनको फुटबॉल खेलना पसंद था। रोनाल्डो पेशे से फुटबाल प्लेयर तो है ही साथ ही वो कई सरे साइड बिज़नेस भी करते है तो इसलिए उन्हें एक बिजनेसमैन कहना भी गलत नहीं होगा। छह साल की उम्र में रोनाल्डो को उनके स्कूल से निकल दिया गया था क्योंकि उन्होंने अपने टीचर की कुर्सी फ़ेंक दी थी , क्रिस्टिआनो की माँ उन्हें अक्सर क्राई बॉय (रोने वाला लड़का) कह कर बुलाती थी क्योंकि जब भी क्रिस्टिआनो ग्राउंड पे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते थे तो वे ग्राउंड पर ही रोने लगते थे। रोनाल्डो किसी बड़े परिवार से नहीं थे , उनका बचपन भी आभाव में बिता उनका घर आधा कच्चा था और अकसर बारिश में उनकी छत्त से पानी गिरता था।
क्रिस्टिआनो रोनाल्डो करियर (Cristiano Ronaldo Career)
फुटबॉल में रोनाल्डो (ronaldo) की रूचि को देख कर उन्हें 8 साल की उम्र में एंड्रिना स्पोर्ट्स क्लब में शामिल कर दिए गया , 10 साल की उम्र में उन्हें अपने शहर के सबसे बड़े क्लब नेशनल फुटबॉल क्लब से खेलने का मौका मिला इस क्लब के लिए वो 2 साल तक खेले । 1997 में जब रोनाल्डो 12 साल के थे तो वह पुर्तगाल के स्पॉटिंग क्लब में ट्रायल के लिए गए , इस ट्रायल के दौरान उन्होंने खूब मेहनत की और उनके खेल को देखते हुए उन्हें 15 pound में साइन किया गया। इसके बाद 15 साल की उम्र में उन्हें हार्ट प्रॉब्लम हो गई थी जिसके कारण डॉक्टर ने उन्हें भागने और दौड़ने से मन कर दिया परन्तु रोनाल्डो ने हार्ट सर्जरी का फैसला किआ और हार्ट सर्जरी के बाद वो स्वस्थ भी हो गए इसके बाद इन्होने अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मैदान पे मेहनत शुरू कर दी ।
क्रिस्टिआनो (cristiano) ने 17 साल की उम्र में पुर्तगाल के लिस्बन क्लब के लिए अपना पहला मैच खेला (आपकी जानकारी क लिए बता दे की लिस्बन पुर्तगाल की राजधानी भी है), यह मैच लिस्बन क्लब और मेनचेस्टर यूनाइटेड के बिच खेला गया था, इस मैच के दौरान रोनाल्डो के खेल को देखते हुए अलेक्स फर्गुसन ने रोनाल्डो को मेनचेस्टर यूनाइटेड क्लब के लिए साइन किया इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए रोनाल्डो को 17 मिलियन डॉलर दिए गए थे, और इतिहास में अब तक इतनी बड़ी रकम किसी को खिलाडी को खरीदने के लिए नहीं दी गयी थी। इसके बाद रोनाल्डो 7 साल तक 2003 – 2009 तक इसी क्लब के लिए खेलते रहे जिसमे उन्होंने 196 मैचेस खेले और 84 गोल्स किये, परन्तु इसके बाद 2009 में रियल मेड्रिड क्लब (आपकी जानकारी के लिए बता दे मेड्रिड स्पेन की राजधानी भी है) ने 132 मिलियन डॉलर देकर रोनाल्डो को अपनी टीम में शामिल कर लिया । 132 मिलियन डॉलर का ये कॉन्ट्रैक्ट 2009-2015 तक चला पर 2015 के बाद फिर से रियल मैड्रिड क्लब ने रोनाल्डो के साथ 2000 करोड़ की डील साइन की, और इसी डील के बाद रोनाल्डो दुंनिया के सबसे महंगे खिलाडी बन गए ।
क्रिस्टिआनो रोनाल्डो विकी (biography cristiano ronaldo)
Full Name | Cristiano Ronaldo dos Santos Aveiro |
Nick Name | Ronnie, CR7 |
Profession | Portuguese professional footballer |
Mother Name | Maria Dolores dos Santos Aveiro |
Father Name | Jose Dinis Aveiro |
Height | 185 CMS |
Professional debut | 20 aug,2003 |
Jersey Number | 7 |
DOB | 5 Feb, 1985 |
Age(2020) | 35 |
Nationality | Portuguese |
Religion | Catholic |
Net Woth | $500 |
Hobbies | Music, workout |
Marital status | Unmarried |
क्रिस्टिआनो रोनाल्डो की उपलब्धिया (Cristiano Ronaldo Achievements)
रोनाल्डो को मिले पुरस्कार
- फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर 2009
- यूरोपियन गोल्डन शू 2015, 2011, 2008
- यूएफा मेंस प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड 2014
- फीफा पुरस्कार अवार्ड 2009
- यूएफा टीम ऑफ द ईयर 2012, 2011, 2010
- प्रीमियर लीग प्लेयर ऑफ द मंथ 2008, 2008, 2006
- प्रीमियर लीग प्लेयर ऑफ द सीजन 2007 ,2006
- ला लीगा प्लेयर ऑफ द मंथ 2013
- वर्ल्ड सोकर प्लेयर ऑफ द ईयर 2008
क्रिस्टिआनो रोनाल्डो गर्लफ्रेंड (Cristiano Ronaldo Girlfriend)
रोनाल्डो (Ronaldo) अभी तक अविवाहित है परन्तु उनके 4 बच्चे है ये बच्चे उन्हें अपनी गर्लफेंड से मिले है रोनाल्डो की रोमांस लिस्ट काफी लम्बी जिनमे कई मॉडल्स शामिल है इनकी गर्लफ्रेंड के नाम इस प्रकार हैं, करीना फेरो (पुर्तगाली मॉडल), जॉर्डन जाडेल (ब्राजील मॉडल), मेर्चे रोमेरो (पुर्तगाली मॉडल), सोराया चाव्स (पुर्तगाली मॉडल), मिया जुडेकन, जेम्मा स्टोरे, टाइस, जेम्मा एटकिन्सन (ब्रिटिश सुपरमॉडल), बिपाशा बसु, नेरेडा गैलार्डो, पेरिस हिल्टन, किम कर्दाशियन, इरीना और जॉर्जिना रोड्रिगेज (georgina rodríguez) । माना ये भी जा रहा है कि क्रिस्टियानो जल्द ही जॉर्जिना रोड्रिगेज से विवाह भी करने वाले हैं और हाल ही में क्रिस्टियानो की मां ने भी एक इंटरव्यू में क्रिस्टियानो के जल्द ही शादी करने की हिंट दी थी।
रोनाल्डो से जुड़े फैक्ट (Facts about Ronaldo)
- क्रिस्टियानो की पहचान केवल एक खिलाड़ी तक ही सीमित नहीं है और ये अपने समाज कार्यों के लिए भी काफी जाने जाते हैं. क्रिस्टियानो समय समय पर लोगों की मदद करने के लिए पैसे भी दान किया करते हैं और इन्होंने सीरिया देश के खराब हालातों को सुधारने के लिए भी लोगों से अपील की थी. साथ ही ये हमेशा अपने खेल के प्रति, पूरी तरह से समर्पित भी रहते हैं और अपनी टीम को हर मैच जीताने की कोशिश करते हैं।
- क्रिस्टियानो ने अपनी बॉडी पर किसी भी तरह का टैटू नहीं बनवाया हुआ है. क्योंकि अधिकतर देशों में जिन लोगों ने अपने बॉडी पर टैटू बनवायें होता है, उनके खून की जांच रक्तदान देने से पहली की जाती है. और ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि टैटू बनवाने के दौरान खून संक्रमण सम्बन्धी बीमारी होने का खतरा अधिक होता है.
- क्रिस्टियानो अपने बच्चों के साथ काफी समय बिताया करते हैं और अक्सर ये अपने बड़े बेटे को अपने साथ कई अवार्ड फंक्शन में भी लेकर आया करते हैं.
- क्रिस्टियानो की वैल्यू का अंदाजा इसी चीज से लगाया जा सकता है कि ये 45 घंटे में आठ करोड़ रुपये तक की कमाई कर लेते हैं.
- क्रिस्टिआनो की माँ उन्हें अक्सर क्राई बॉय (रोने वाला लड़का) कह कर बुलाती थी क्योंकि जब भी क्रिस्टिआनो ग्राउंड पे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते थे तो वे ग्राउंड पर ही रोने लगते थे।
रोमन रेंज बायोग्राफी (biography of roman reigns in hindi)