जैसा की हम सभी लोग जानते है जॉन सीना रेसलिंग जगत के जाने माने सुपर स्टार है। जॉन सीना WWE के एक महान रेसलर है आज हम जॉन सीना के प्रारंभिक जीवन , उनके करियर, संघर्ष , उनके लाइफ स्टाइल, प्रोफेशन , और उनकी हॉलीवुड फिल्मो के बारे में जानेंगे।
जॉन सीना का प्रारंभिक जीवन (John Cena Early Life)
जॉन सीना (John Cena) का असली नाम जॉन फेलिक्स अन्थोनी सीना(John Felix Anthony Cena) है। ये एक अमेरिकन रेसलर, हॉलीवुड एक्टर, और फॉर्मर रैपर भी है, इनका जन्म 23 अप्रैल 1977 को अमेरिका के वेस्ट न्यू बेरी में हुआ।
कम उम्र से ही जॉन सीना की रूचि खेल कूद में थी और वो 15 साल की उम्र से ही जीम जाने लगे थे । हाई स्कूल पास करने तथा ग्रेजुएट होने के बाद जॉन सीना ने अपना शहर छोड़ दिया और सन 2000 में कैलिफ़ोर्निया आ गये , यहाँ आकर उन्होंने बॉडी बिल्डिंग की शुरुआत की और इसी फील्ड में अपने कर्रिएर को तरासने में लग गए ।
रेसलिंग जॉन सीना WWE Career
जॉन सीना ने पहली बार 2002 में OVW हैवी वेट ख़िताब हासिल किआ और इसी के साथ उनका WWE में डेब्यू हुआ, इसके बाद उन्होंने WWE Smackdown में अपना जलवा दिखाया और कई सारी चैंपियनशिप अपने नाम की।
जॉन सीना अब तक 16 बार wwe चैम्पियशिप हासिल कर चुके है और कई बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन भी रह चुके है ।
जॉन सीना पर्सनल लाइफ
अपने व्यक्तिगत जीवन में जॉन सीना ने जुलाई 2009 में अपनी गर्लफ्रेंड एलिज़ाबेथ से शादी करली। परन्तु कुछ ही साल बाद मई 2012 में दोनों का तलाक हो गया । 2012 में ही जॉन का दिल wwe की महिला रेसलर निकी बेला पर आ गया इसके बाद इन दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किआ पर इनका ये रिश्ता 2018 में टूट गया ।
हॉलीवुड करियर (John Cena Hollywood Career in Hindi)
जॉन सीना ने हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मो में काम किआ है इसलिए उन्हें एक बेहतरीन एक्टर कहना गलत नहीं होगा।
जॉन सीना मूवी लिस्ट (John Cena all movie list in Hindi)
शुरुआत के दिनों में जॉन सीना ने दो एक्शन मूवी की जिसका नाम है द मरीन ये मूवी 2006 में आई थी और इसके बाद उन्होंने 12 राउंड्स में भी कम किया और ये मूवी 2009 में आई । 2006 से अब तक उन्होंने मूवीज में काम किया जैसे Trainwreck Daddy’s Home 2 ,Blockers , Playing With Fire , Dolittle , The Suicide Squad , The Wall , Fast and furious 9.
Name | John Felix Anthony Cena |
Nickname | The Champ |
Profession | Professional wrestler, Actor, Rapper |
Age | 44 Years (19 April 1997) |
Mother’s name | Carol Cena |
Father’s name | John Cena |
Height | 180cm, 5.11 feet |
Weight | 113kg, 250lbs |
Eye Colour | Blue |
Hair color | Light Brown |
WWE debut | 27-Jun-02 |
Hobbies | Playing football, Basketball, videos game |
Birthplace | West Newbury, USA |
Nationality | American |
College | Springfield college |
Religion | Christianity |
Favourite Wrestler | Roddy Piper |
Net Worth | $60Million |
Cars collection | Dodge Hemi, AMC Rebel Machine, Ford Torino GT Ford G Ford Mustang Saleen Parnelli Saleen Jones |
Read Also: रोमन रेंज बायोग्राफी (biography of roman reigns in Hindi)
जॉन सीना: FAQ
जॉन सीना ने डेब्यू कब किया?
जॉन सीना ने फेब्रुअरी 2002 में OVW में अपना पहला रेसलिंग मैच खेला था और 27 जून 2002 को WWE के SmacDown सीरीज से डेब्यू किया था।